शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- खुटार क्षेत्र में तेंदुआ और बाघ की दहशत को देखते हुए बुधवार को वन विभाग ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। खुटार, पुवायां और सिंधौली रेंज की संयुक्त टीमों ने प्रतापपुर गांव में बालक राम के गन्ने के खेत में सर्च अभियान चलाया, जहां तेंदुआ होने की आशंका थी। वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया गया, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद करीब 50 वनकर्मियों ने खेत में खड़ा गन्ना कटवा दिया, फिर भी तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो सकी। खेत में लगाया गया पिंजरा भी खाली मिला। उधर कढ़ैया और रुजहा खुर्द गांव में बाघ द्वारा पूर्व में गाय को मारने की घटनाओं के बाद सर्च किया गया, लेकिन वहां भी न तो बाघ की लोकेशन मिली और न ही पगचिह्न पाए गए। वन विभाग की टीमें लगातार क्ष...