लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- वन कर्मी गांव के आसपास करते रहे कांबिंग, पिंजरा भी लगाया मगर पिंजरे में नहीं कैद हुआ तेंदुआ। दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने चहलकदमी करते देखा तेंदुआ है। गांव के लोग तेंदुए की दहशत की वजह खेतों पर नहीं जा रहे। दिन व रात घर की रखवाली में गुजार रहे। दो दिन पहले आरएसपी रेंज के ग्रंट नं 12 में तेंदुए ने आतंक मचा दिया। लोगों के घरों में घुस गया। हो हल्ला मचाकर ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव व आसपास खेतों में तलाशी अभियान चलाया साथ ही गांव के पास पिंजरा भी लगाया। मगर तेंदुआ पिंजरा तक नहीं पहुंचा है । ग्रामीणों ने बताया सोमवार फिर गांव के पास तेंदुआ दिखाई दिया है। ग्रामीण तेंदुआ की दहशत की वजह से खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। बता दें इस गांव के तमाम कटान पीड़ित गांव के बाहर सड़क पर खुले ...