अमरोहा, नवम्बर 24 -- मंडी धनौरा। नगर में शेरपुर चुंगी पर बना पिंक शौचालय बीते 10 दिन से बंद पड़ा है। महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में गांवों का संपर्क मार्ग होने के चलते महिलाएं यहां से गुजरती हैं। बावजूद इसके समस्या की ओर पालिकाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने शौचालय को जल्द चालू कराने की मांग की है। इस बावत ईओ अवधेश वर्मा ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी एसआईआर में लगी होने के चलते कुछ दिक्कत बनी है। जल्द शौचालय को खुलवाकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...