कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- तहसील परिसर सिराथू में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिलाओं के लिए राहत भरी पहल की गई है। अब महिलाओं को शौचालय की असुविधा से जूझना नहीं पड़ेगा। तहसील परिसर में पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है। अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तहसील सिराथू में आने वाली महिलाओं को लंबे समय से चली आ रही शौचालय की समस्या को देखते हुए उपजिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार के निर्देश पर तहसील परिसर में पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया। मंगलवार दोपहर उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं नायब तहसीलदार अपर्णा श्रीवास्तव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जनहित में दो शौचालय और दो यूरिनल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसका निर्माण ग्रामसभा की निधि से कराया गया है। तहसील परिसर में कार्यरत एवं आने वाली महिलाओं ने तहसील प्रशासन के इस कार्य की सराहना की ह...