संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महिला थाने के पिंक बूथ पर बुधवार की शाम को पहुंची एक किशोरी अपने गांव के रहने वाले प्रेमी युवक से शादी कराने की जिद की तो पुलिस के बुलाने पर उसकी मां पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि किशोरी को पांच महीने पहले उसका प्रेमी गोवा से भगा कर खलीलाबाद लाया था। आरोपी प्रेमी पर गोवा में केस दर्ज था। पुलिस टीम ने किशोरी को वन स्टाप सेंटर में रखवा दिया। जबकि गोवा से आई पुलिस टीम ने गुरुवार को कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी और 18 वर्षीय युवक चार-पांच सालों से आपस में बातचीत करते थे। दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी किशोरी के घर वालों को हुई। किशोरी के माता-पिता गोवा रहते थे। जिसके कारण परिजन किशोरी को गोव...