गाजीपुर, सितम्बर 24 -- गाजीपुर (जमानियां)। 'मिशन शक्ति' के तहत जागरूकता फैलाने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास स्थित पिंक बूथ के पास शिकायत पत्र पेटिका लगाया गया। एसआई अभिनव गुप्ता, रविकांत सिंह, दीवान मिथिलेश सिंह, रमन, रतन कुमार सरोज ने गांवों और नगर कस्बा में चौपाल लगाकर, पर्चे बांटकर और स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा के उपायों और सरकारी योजनाओं जैसे महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। उपनिरीक्षक अभिनव गुप्ता ने लोगों से अपील की कि शिकायत होने पर पत्र पेटिका में डाले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...