संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बन्तवार गांव में उपजे एक पारिवारिक विवाद को धनघटा थाने में स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र पिंक बूथ की सार्थक पहल पर मंगलवार को सुलझा लिया गया। दोनों पक्षों ने लिखित समझौता पत्र सौंपकर पारिवारिक समरसता कायम रखने और मर्यादाओं का पालन करने का वादा किया। बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित मल्हवार गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र रामदरश ने धनघटा थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर सौंपा। बताया कि उसकी बेटी अनीता की शादी धनघटा थाना क्षेत्र के बन्तवार गांव निवासी अनिल निपाद पुत्र गोरख निपाद के साथ हुई थी। राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन इधर कुछ दिनों से उसकी बेटी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं। किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए राजेन्द्र...