बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। विधानसभा चुनाव के दौरान शहर में संत तेरेसा महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आदर्श केंद्र के साथ-साथ पिंक मतदान केंद्र भी बनाया गया था। जहां पर आने वाले मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह बैठने के लिए कुर्सियां लगी हुई थी। इसके अलावे बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था थी। पिंक बूथ होने के कारण महिला सिपाहियों की संख्या काफी ज्यादा देखी गई। यहां पर पहुंचे बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पहले से व्हीलचेयर तैयार था। व्हीलचेयर पर ले जाने के लिए पुलिस के कमी से लेकर स्काउट गाइड की छात्राओं ने बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया। आदर्श केंद्र पर पीने के पानी के साथ-साथ वोट देकर आने के बाद सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। जहां सभी परिवार के साथ जाकर अपनी फोटो खींच सकते थे। ऐसी व्यवस्था दूसरे कें...