हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर । अमिताभ कुमार सिंह आधी आबादी पर सरकार मेहरबान है। लम्बी प्रतीक्षा के बाद देश के मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब राजधानी पटना से हाजीपुर के बीच महिलाओं के लिए पिंकबस सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के शुरू होने से वैशाली सहित उत्तर बिहार से पटना जाने और आने वाली महिला यात्रियों सहित कॉलेज की छात्राओं के लिए बेहतर और आरामदायक सुविधा मिलेगी। यूं कहें कि आधी आबादी के लिए अब हाजीपुर से राजधानी पटना आना-जाना काफी आसान व सुरक्षित हो गया। पहले यात्री बस में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें रहती थीं, लेकिन काफी कम संख्या में बैठने की जगह होती थी। भीड़ में धक्के खाते हुए खड़े होकर महिलाओं को आना-जाना पड़ता था। बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग के द्वारा तीन दिन पूर्व हाजीपुर-पटना के बीच पिंक बस रिंग सर्विस शुरू की गई है। हाजीपुर रेलवे स्...