औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- बिहार सरकार के परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को शहर के बियाडा कैंपस स्थित आईडीटीआर परिसर में आयोजित महिला चालकों के उत्साहवर्धन सह प्रोत्साहन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने पिंक बस सेवा के विस्तार और महिला चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की घोषणा की। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार समेत रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह, डीटीओ सुनंदा कुमारी, मुख्य प्रशासक सुभाष नारायण और पिंक बस चालक अर्चना कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में बिहार के छह जिलों में सौ पिंक बसें संचालित हो रही हैं और आने वाले समय में इन बसों में चालक और कंडक्टर दोनों महिलाएं होंगी। इस केंद्र में फिलहाल 19 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और परिवहन नियमों तथा सड़...