पटना, जुलाई 4 -- राजधानी की पिंक बसों में अब सेनेटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी, जहां से महिला यात्री सेनेटरी नैपकिन ले सकेंगी। बस में प्राथमिक उपचार किट भी रहेगा। इसके अलावा पिंक बस में पहले से ही पैनिक बटन और सेफ्टी सीट बेल्ट की सुविधा दी गई है। बता दें कि हर दिन राजधानी पटना में सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक पिंक बस का परिचालन शुरू किया गया है। शुरुआत में हर दिन पांच से छह सौ महिला यात्री सफर कर रही थी, लेकिन पिछले एक महीने से महिला यात्रियों की संख्या बढ़ी और अब एक हजार से 15 सौ तक महिला यात्री हर दिन यात्रा कर रही हैं। इसमें कॉलेज और स्कूल छात्राओं के साथ सरकार और निजी कार्यालय में काम कर रही कामकाजी महिलाएं, स्कूल शिक्षिका आदि शामिल हैं। चूंकि बस का भाड़ा काफी कम है, इससे जिन महिलाओं के घर के रूट में यह बस चल रही है, उन्हे...