मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) का मुजफ्फरपुर डिपो पिंक बसों का परिचालन शुरू करने की कवायद में जुट गया है। बताया जाता है कि ये बसें जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय के बीच चलाने की योजना है। हालांकि, इमलीचट्टी बस स्टैंड से एसकेएमसीएच के बीच भी एक-दो पिंक बस चलाने पर मंथन हो रहा है। शुक्रवार तक इस पर मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक निर्णय नहीं ले सके। बताया जाता है कि इस पर अगले सप्ताह में निर्णय संभव है। बीते दिन मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर को 16 और पिंक बस दिया है। पहले से चार बस मिला हुआ है जो मुजफ्फरपुर से केसरिया, चकिया, शिवहर और पूसा रूट पर परिचालित हो रही हैं। हालांकि, पैसेंजरों की संख्या नगण्य है। बस की आधी सीट भी नहीं भर पा रही है। ऐसे में डिपो इस बात का आकालन करने में ...