पटना, नवम्बर 19 -- बिहार में महिलाओं के लिए चल रही पिंक बसों के लिए महिला चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 15 दिसंबर से आवेदन लिये जाएंगे। परिवहन विभाग की कोशिश है कि 20 जनवरी 2026 से महिला चालकों को औरंगाबाद के आईडीटीआर में दो सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाए। विभागीय जानकारी के अनुसार महिला चालक का प्रशिक्षण लेने के लिए एचएमवी(हैवी मोटर व्हीकल) लाइसेंस धारक या एलएमवी(लाइट मोटर व्हीकल) लाइसेंस धारक होना जरूरी है। साथ ही तीन से ज्यादा वर्षों का ड्राइविंग अनुभव और 21 से 40 वर्ष के बीच का उम्र होना जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था बिहार राज्य पथ परिवहन निगम(बीएसआरटीसी) की ओर से की जाएगी। सफल प्रशिक्षण के बाद एचएमवी लाइसेंस धारकों को संविदा पर पिंक बस चलाने का मौका मिलेगा। राज्य में अभी महिलाओं के सुरक्...