गोपालगंज, जून 21 -- - 21 से 35 वर्ष के युवतियों व महिलाओं से प्रशिक्षण दिलाने को मांगा गया है आवेदन - औरंगाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में होगा प्रशिक्षण गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में ड्राइविंग को इच्छुक 21 से 35 वर्ष के युवतियों व महिलाओं के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में नियोजन होने का सुनहरा मौका है। इसको लेकर राज्य स्तर पर सौ महिलाओं को ट्रेनिंग देकर पिंक बस के संचालन के लिए नियोजित करने की योजना बनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस के संचालन करने के इच्छुक महिला व युवतियों से ट्रेनिंग के लिए आवेदन भी मांगा गया है। इच्छुक महिला व युवतियों से महिला एवं बाल विकास निगम के इ-मेल आईडी dpmgopalganj.wcdc@gmail.com पर बायोडाटा भेज पिंक बस चलाने के लिए ट्रेनिंग लेने जा सकती हैं। बायोडाटा के साथ महिलाओं...