भागलपुर, अप्रैल 17 -- पिंक बसों का संचालन करेगी महिलाओं की टीम ड्राइवर, कंडक्टर भी बसों में होगी सिर्फ महिला 250 महिला ड्राइवर, कंडक्टरों की होगी बहाली भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पिंक बसों का संचालन महिलाओं की टीम करेगी। इसको लेकर रूप रेखा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। महिला चालक और कंडक्टरों की बहाली का रास्ता भी साफ हो गया है। इस मामले को लेकर विभाग ने दिशा - निर्देश भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बीएसआरटीसी द्वारा भागलपुर सहित 6 परिवहन प्रमंडल में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की जानी है। इसे चलाने वाली महिला ड्राइवर होंगी साथ इसमें कंडक्टर भी महिला होगी। राज्य स्तर पर पिंक बस चलाने के लिए 25 महिला चालकों के साथ 250 महिला कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर बिहार राज्य पद परिवहन निगम द्वारा अधि...