मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में महिलाओं को कम खर्च में सुरक्षित यात्रा के लिए पिंक बसों का परिचालन माननीयों से हरी झंडी मिलने के कारण अटका हुआ है। इन बसों को परिचालित करने लिए तिरहुत प्रमंडल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से परमिट भी मिल चुका है। उद्धाटन के लिए माननीय का समय नहीं मिल पाने के कारण पिछले एक पखवाड़े से इमलीचट्टी बस स्टैंड के डिपों में बसें खड़ी हैं। डिपो के निर्वतमान क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि परिचालन का रूट, समय और भाड़ा तय कर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से अनुमति ली जा चुकी है। चार बसों के लिए अनुमति मांगी गई थी, जिसमें तीन बसों के परिचालन की अनुमति मिली है। तीन बसें मुजफ्फरपुर से पूर्वी चंपारण के केसरिया व चकिया और शिवहर के पिपराही तक चलायी जाएगी। चौथी बस जिले के औराई तक चलायी जानी है, ल...