नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Divyanka Tripathi Pink Gown Look Details: टीवी इंडस्ट्री की सबसे एलिगेंट और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक, दिव्यांका त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने रॉयल और चार्मिंग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने पिंक गाउन में ऐसी खूबसूरती बिखेरी कि फैंस उनकी तस्वीरों पर से नजरें नहीं हटा पा रहे। दिव्यांका का यह लुक आधुनिकता और पारंपरिक एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन रहा जहां ड्रेस की फाइन कटिंग और सॉफ्ट फ्लेयर उन्हें एक प्रिंसेस जैसी अपील दे रही थी। वहीं, उनकी ज्वेलरी, हेयरस्टाइल और नेचुरल मेकअप ने पूरे लुक को और क्लासी बना दिया। यह लुक उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो सादगी के साथ रॉयल फैशन को अपनाना चाहते हैं। जानें उनके स्टाइलिंग सीक्रेट्स-आउटफिट डिटेल्स: दिव्यांका ने फूशिया पिंक रंग क...