हजारीबाग, मई 6 -- दारू प्रतिनिधि। दारू प्रखंड अंतर्गत झुमरा बाजार में महिलाओं की सुविधा के लिए निर्मित पिंक टॉयलेट बनकर पूरी तरह तैयार है। लेकिन अब तक इसे उपयोग में नहीं लाया गया है। शौचालय पर ताला लटक रहा है, जिससे खासकर बाजार के दिनों में महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को झुमरा में लगने वाले साप्ताहिक हाट में आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में व्यापारी और ग्राहक पहुंचते हैं। इस दौरान सब्जी व अन्य वस्तुएं बेचने के लिए कई महिलाएं भी आती हैं, लेकिन शौच की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें बेहद परेशानियों से गुजरना पड़ता है।स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सोनू साव ने सवाल उठाया कि जब पिंक टॉयलेट पूरी तरह बनकर तैयार है तो फिर अब तक इसे जनता के लिए क्यों नहीं खोला गया। मुखिया प्रति...