लखनऊ, मार्च 11 -- लखनऊ शहर में बंद पड़े पिंक ट्वायलेट का संचालन शुरू किया जाएगा। इसे सुचारू रूप से चलाया जा सके, इसके लिए यहां तैनात केयर टेकर को ट्वायलेट के बाहर दुकान लगाने की अनुमति भी होगी, जिससे वह अपना जीविकोपार्जन कर सकें। नगर निगम के अनुसार शहर भर में 40 के आसपास पिंक ट्वायलेट बंद पड़े हैं। हालांकि इन्हें बनाए सालों हो गए पर बिजली और पानी के कनेक्शन के अभाव में यह संचालित नहीं हो पा रहे हैं। इसमें से कई ट्वायलेट पर तैनात संचालकों (केयर टेकर) ने ट्वायलेट का संचालन न होने और मानदेय न मिलने पर अपनी जीविका चलाने के लिए ट्वायलेट के बाहर ही दुकान खोल रखी है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद नगर निगम की ओर से पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए दुकानें बंद कराई गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने पिंक ट्वायलेट को लेकर नगर निगम ...