बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- पिंक टॉयलेट : रहुई बाजार में एक भी शौचालय नहीं, होती है परेशानीनगर पंचायत बनने के बाद भी नहीं बना शौचालय व पेशाबघर प्रखंड मुख्यालय होने की वजह से रोजाना आते हैं 60 हजार से अधिक लोग महिलाओं को शौच के लिए तलाशनी पड़ती है सूनसान जगह नहीं मिलने पर वाहनों के पीछे या गलियों में प्रसाधन करने को मजबूर फोटो : रहुई टॉयलेट : रहुई प्रखंड परिसर में बने मॉडल टॉयलेट में लटका ताला। रहुई, निज संवाददाता। नगर पंचायत दर्जा मिलने के बाद स्थानीय बाजार व आस-पास के छह गांवों में नगरीय सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कई तरह के काम हुए। गलियों की नियमित सफाई व घरों से कचरा का उठाव किया गया। लेकिन, इन दो सालों में इस नगर पंचायत में एक भी शौचालय या पेशाबघर नहीं बन सका। प्रखंड परिसर में एक मॉडल टॉयलेट बना हुआ है। वहां भी ताला लगा रहता है। इससे लोगों को ख...