अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत गठित की गईं महिला पुलिसकर्मियों की एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीम बुधवार को पिंक कलर में दिखीं। टीमों ने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। 21 सितंबर को मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ हुआ था। हिन्दुस्तान ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा में भूमिका निभाने वाली महिला पुलिसकर्मियों से संवाद किया और मिशन शक्ति व उसके उद्देश्य को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके तहत एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों की टीमों को अलग बनाने के लिए पिंक जैकेट वितरित करने की बात कही थी। मंगलवार को इनको जैकेट वितरित की गईं, ताकि इनकी दूर से पहचान हो सके। बुधवार को टीमों ने पिंक जैकेट पहनकर गांवों, कस्बों, मोहल्लों में जन चौपाल लगाई। बस स्टैंड, बाजार आदि ...