गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सराहना हासिल कर चुके उनौला के किसान धर्मेंद्र सिंह ताइवान पिंक अमरूद की खेती कर गोरक्षनगरी के दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन गए हैं। धमेंद्र ने कोलकाता से मंगा कर अपने खेत में अगस्त में ताइवान पिंक अमरुद की प्रजाति के पौधे रोपे थे। सिर्फ 16 माह में पौधे तैयार हो गए, जिस पर उन्होंने 40150 रुपये खर्च किए। इस फसल से वह अब तक 53450 रुपये की आदमनी हासिल कर चुके हैं। फिलहाल पौधे से फल मिलने का सिलसिला अगले छह साल तक जारी रहेगा। पौधों के बीच सहफसली खेती करते हुए उन्होंने लहसुन की फसल भी लगा रखी है। धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि अगस्त 2024 में आधा एकड़ जमीन में 240 पौधे लगाए। फरवरी 2025 में फूल आ गए और अगस्त-सितंबर में 36000 रुपये...