हापुड़, मई 23 -- टैक्स बार एसोसिएशन और हापुड़ बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कोतवाली पहुंचा। जहां अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिवक्ता के भाई से एक व्यक्ति ने पॉलिसी का 50 हजार रुपये का चेक किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में लगाकर पास करा लिया है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी व्यक्ति ने गाली गलौज कर उन्हें पिस्टल से उड़ाने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर निवासी अधिवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि उसके भाई शांतनु ने एक पॉलिसी कराई थी। पॉलिसी के रुपये जमा करने पर उनके भाई ने बैंक में संपर्क किया था। बैंक में उनके भाई को मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति मिला था। आरोप है कि चार फरवरी को आरोपी व्यक्ति ने उनके भाई से पॉलिसी का 50 हजार रुपये का चेक लेकर जमा करने का वादा किया था। 19 अप्रै...