रांची, नवम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। पाहन महासंघ ने मंगलवार को धुमकुड़िया भवन में प्रेसवार्ता कर फर्जी पड़हा चलाने वालों की हरकतों की निंदा की। इसमें 84 पड़हा के पाहन, कोटवार, पाइनभोरा, महतो ने शामिल होकर अराजकता फैलाने वालों की निंदा की। बताया गया कि पिछले दिनों बुढ़मू प्रखंड के साड़म गांव में पाहन के खेत में लगी फसल को काटकर ले गए। विरोध करने पर बंधक बनाकर पिटाई की गई। इससे गांव में तनावपूर्ण माहौल है। इसे लेकर पाहन महासंघ ने प्रशासन को आवेदन देकर माहौल शांतिपूर्ण बनाने की मांग की है। फर्जी पड़हा सरकार पर कार्रवाई की भी मांग की है। वार्ता में महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन, महासचिव हलधर चंदन पाहन, लालदेव पाहन, सतीश पाहन, हरीलाल पाहन, एतवा पाहन, शंकर दयाल पाहन, सुरेश पाहन, रवि पाहन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...