नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगा दी। 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में जेल में बंद सुकेश की पत्नी दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई चाहती हैं और इसके लिए सर्वोच्च अदालत का रुख किया था। जस्टिस दीपांकर दत्ता और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने कहा कि केसों की जल्द सुनवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आने का चलन स्वीकार्य नहीं है। बेंच ने कहा, 'यह मंजूर नहीं है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट नजदीक है तो सब चले आते हैं और स्थगन मांगते हैं।' पॉलेज की ओर से वकील ने कहा कि हाई कोर्ट में हर दिन सूचीबद्ध होने के बावजूद उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मामला बुधवार को भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है और उन्होंने सुनवाई स्थगित करने की म...