मुरादाबाद, फरवरी 18 -- महाशिवरात्रि नजदीक आने के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ बेड़ों ने जल लेने हरिद्वार जाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी मुरादाबाद और कांठ रोड से बरेली, मिलक, फतेह गंज आदि क्षेत्रों के बेड़े हरिद्वार जाते समय पास हुए। एक साथ आए तीन बड़े बेड़ों को पीलीकोठी नेत्र चिकित्सालय के पास सड़क के एक ओर से निकाला गया। वाहनों को एक ही साइड से आने जाने की व्यवस्था की। इससे कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई। मगर पुलिस की सक्रियता और बेड़ों के वाहनों के तेज गति से आगे बढ़ने से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। उधर सायं होने तक कई बेड़े यहां से पास हुए। इनके वाहनों पर लगे डीजे और माइक से भक्ति संगीत का प्रवाह होता रहा। कांवड़ बेड़ा समिति के आशीष त्रिवेदी ने बताया आज बुधवार से मुरादाबाद के बेड़े भी हरिद्वार जाना शुरू कर ...