एटा, अगस्त 19 -- ट्रक चालक को पास से गोली लगी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गोली सटाकर मारी गई है। गोली कैसे लगी है यह खुलासा पुलिस की जांच में ही सामने आएगा। युवक की मौत को लेकर तरह-तरह सवाल उठ रहे है। मौके से पुलिस को कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है इससे आपस में संघर्ष हुआ हो। निधौली कलां पुलिस की जांच यह भी सामने आया है कि 15 साल पहले कोतवाली देहात क्षेत्र में एक हत्या हुई थी। इसमें मृतक सहित चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें एक आरोपी की पहली भी मौत हो चुकी है और तीन आरोपियों में से एक यह भी आरोपी विचित्रवीर भी शामिल थे। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिनों से परेशान था। हालांकि घरवालों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। इससे पुलिस को कोई खास सबूत भी नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार शव क...