नैनीताल, दिसम्बर 18 -- गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छड़ा के पास गुरुवार दोपहर पास लेने के चक्कर में कार और बाइक सवारों के बीच हाथापाई हो गई। घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक टैक्सी कार और बाइक चालक के बीच पास लेने को लेकर कहासुनी हुई। मामला खैरना बाजार के पास पहुंचते ही उग्र हो गया, जहां बाइक चालक और उसके अन्य साथियों ने कार चालक की पिटाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया और खैरना चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। खैरना चौकी इंचार्ज रमेश पंत ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर सभी को सख्त हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...