प्रयागराज, अगस्त 10 -- बाढ़ के कारण शहर के गंगा-यमुना के तटीय मोहल्लों में इस बार रक्षाबंधन पर्व की रौनक फीकी रही। जिन मोहल्लों में हर साल इस खास पर्व पर उल्लास रहता था वहीं शनिवार को अधिकांश घरों में दरवाजे पर ताला लटका रहा। घर-आंगन में फैले कीचड़, सीलन भरी दीवारों व गलियों में फैली गंदगी को देखते हुए न घर पर कोई राखी बांधने के लिए आया और न ही महिलाएं अपने मायके जाकर भाइयों को राखी बांध सकीं। राजापुर स्थित रानी रेवती इंटर कॉलेज के राहत शिविर में महिलाओं ने बातचीत में बताया कि पास में रहकर भी बाढ़ ने इस बार दूरियां बढ़ा दीं। मंजू ने कहा कि मेरा मायका प्रतापगढ़ में है लेकिन भाई को तीन दिन पहले ही बता दिया था कि राखी बांधने नहीं आ पाऊंगी। इस बार राहत शिविर में ही रहने से त्योहार की तैयारी भी नहीं की गयी। राजकुमारी ने कहा कि जब घर ही नहीं बच...