बदायूं, जून 27 -- बदायूं, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले जो बच्चे पास आउट हो चुके हैं, उनके अभिभावकों को एसएमसी से बाहर किया जाएगा। इसके बाद पुन: खुली बैठक होगी और खाली पद पर सर्वसहमति से रिक्त पद पर गठन किया जाएगा। यह प्रकिया एक जुलाई से स्कूलों में पठन पाठन कार्य शुरू होने के बाद शुरू होगी। परिषदीय स्कूलों के संचालन के लिए एसएमसी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाता है। गत वर्ष तीन साल के लिए जिले के 2155 स्कूलों में एसएमसी का गठन खुली बैठक में किया गया था। तमाम गठित एसएमसी में शमिल अध्यक्ष एवं सदस्यों के बच्चे पास होने के बाद स्कूल छोड़ चुके हैं, ऐसे में अब नियमानुसार इन बच्चों के माता, पिता एसएमसी में नहीं रह सकते हैं। नियमानुसार उन्हीं बच्चों के माता, पिता समिति में शामिल होते हैं जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे होते थे। कक्ष...