सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- बाजपट्टी। मो. शाहबुद्दीन उर्फ काले की भूसा घर से शव मिलने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक के चेहरे पर खून के धब्बे देखकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगा जा रहे है। हालांकि, परिजनों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं दिए जाने से हत्या की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती बन गयी है। घटनास्थल के पास एक खेत से पुलिस को नेपाली सौफी शराब के कई बोतल और प्लास्टिक के गिलास, चीखना के सामान बिखड़े मिले है। इससे पुलिस दारु पार्टी के दौरान किसी विवाद में हत्या मानकर उसके करीबियों की कुंडली खंगालनी शुरु कर दी है। बताया गया कि देर रात वह अपनी बुलेट बाइक से घर से निकला था। घर में केवल उसकी पत्नी थी। देर रात घर से निकलने के बाद वह नहीं लौटा। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शाहबुद्दीन उर्फ काले...