गढ़वा, जुलाई 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रेहला रोड स्थित आरकेवीएस महाविद्यालय का मंगलवार को धूमधाम से 11वां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। उससे पहले नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति प्रो(डॉ) दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम संजय कुमार, संस्थान के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर संबोधित करते कुलपति ने कहा कि संस्थान में अनुशासन और शिक्षा का बेहतर माहौल है। इसे आगे जारी रखने की जरूरत है। उम्मीद है संस्थान से निकलने वाले बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राएं बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान से पास आउट छात्रों का प्लेसमेंट का भी प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही विवि में भी प्लेसमेंट सेल गठित करेंगे। विवि अंतर्गत संस्थानों से जो बच्चे बेहतर करेंगे उनके प्लेसमेंट में भी विवि मदद ...