उन्नाव, जनवरी 20 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के रावतपुर पनहन गांव में किशोर हत्याकांड मामले में मंगलवार परिजन शव को रख कर पास्को की धारा बढ़ाने को लेकर अड़े रहे। पास्को की धारा बढ़ाने पर परिजन चार घंटे बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए। गांव में किशोर के खेत में ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीओ बीघापुर के नेतृत्व में बिहार व बीघापुर पुलिस मुस्तैद रही। बिहार थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के रहने वाले 11 वार्ीय उत्कर्ष शुक्ला उर्फ टिन्कू पुत्र अवधेश रविवार शाम लापता हो गया था। परिजनों ने गांव के जयकुश शुक्ला पर आशंका व्यक्त कर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपित जयकुश की निशानदेही से लापता उत्कर्ष का शव बरामद किया था। ग्रामीणों ने हत्या करने की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के...