जमशेदपुर, जनवरी 19 -- पासी समाज पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां कमेटी का पांचवा जिला सम्मेलन रविवार को एग्रिको क्लब हाउस में हुआ। इसमें अखिल भारतीय पासी समाज झारखंड के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र चौधरी, राज्य सचिव नंद चौधरी, रांची जिलाध्यक्ष जागो चौधरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। करीब 700 महिला, पुरुष, छात्र-छात्राओं व बच्चों ने सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में संविधान की रक्षा, समाज के शैक्षणिक और सामाजिक विकास पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने दहेज प्रथा, शादी में दिखावे और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संकल्प लेने का आह्वान किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। चुनाव प्रक्रिया के तहत डॉ. ललन चौधरी को सिंहभूम जिला अध्यक्ष, रामपलख चौधरी को जिला सचिव और राम नरेश चौधरी को को...