जहानाबाद, अप्रैल 29 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष और लोजपा ( रा ) की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी चौधरी ने तेजस्वी यादव के द्वारा पासी समाज को बरगलाने का आरोप लगाया। रानी चौधरी ने बताया कि जब 2016 में शराबबंदी कानून नीतीश कुमार की सरकार लेकर आई थी इस समय ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय तेजस्वी यादव सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। उस समय इन्होंने क्यों नहीं पासी समाज के लिए कोई कदम उठाया। जब 2022 में हमारे समाज पर पुलिसिया जुर्म की गई तो हमारे नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में पासी समाज की एक बैठक पटना में बुलाकर सरकार को आगाह किया गया। उन्होंने कहा था कि अगर इसी तरह पुलिसिया जुर्म पासी समाज के लोगों पर होते रहा तो हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। जिसके बाद पासी समाज पर पुलिसिया कार्रवाई में कमी आई और आज हमारा समाज अमन चैन से जी...