सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गोपालपुर में महाराजा बिजली पासी की जयंती रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व रघुनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विकास कुमार सिंह ने कहा कि पासी समाज के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने कई कार्य किए हैं। पासी समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए बराबर कार्य किए भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी समुदाय के एक महान भारतीय राजा थे। वह उत्तरी भारत में एक राजा के रूप में लोकप्रिय थे। उन्होंने वर्तमान यूपी के एक हिस्से पर शासन किया। महाराजा बिजली पासी शक्तिशाली व प्रतिष्ठित राजा थे। 12वीं सदी के वीर योद्धा के रूप में अवध क्षेत्र के बड़े हिस्से पर उन्होंने शासन किया, जिन्हें दलितों के गौरव के रूप में याद किया जाता है। मौके पर सुदर्शन चौधरी, ललन चौधरी, कुंज बिहारी सिंह, अजय ...