मुरादाबाद, फरवरी 19 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मुरादाबाद में पासी समाज के लोगों को पसिया बता कर उनको अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। यह मामला नगर विधायक रितेश गुप्ता ने प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री तक पहुंचाया है। मंत्री ने इस मुद्दे पर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। विधायक ने पासी समाज के कुछ लोगों के साथ लखनऊ में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात कर बताया कि तहसीलों से पासी समाज के जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में यहां तक मुरादाबाद के आसपास जिलों में भी प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं। नगर विधायक रितेश गुप्ता भाजपा नेता दीपचंद पासी के साथ मंत्री से मिले और बताया कि पासी समाज अनुसूचित जाति में दर्ज है इसके बाद भी समस्या आ रही है। उन्हें पसिया बताया जा रहा है जबकि पासी...