फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। महाराजा बिजली पासी की जयंती में जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के चौराहा पक्का तालाब में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 75 मेधावियों को पुरस्कृत किया। वहीं सुल्तानपुर घोष में सुहेलदेव आर्मी पार्टी ने बाइक रैली निकाल महाराजा बिजली को समाज का गौरव व शौर्य के प्रतीक बताते हुए उनके बताए रास्तों में चलने का संपकल्प लिया। पक्का तालाब में पासी कल्याण समिति के अध्यक्ष बासुदेव पासी ने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। विधायक कृष्णा पासवान विधायक खागा रामतीरथ परमहंस, व विकास पासवान ब्लाक प्रमुख हसवा ने महाराजा बिजली पासी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं का उनके पद चिंहों पर चलने की बात कही। समाजसेवी सुशील पटेल दोषी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। वहीं हाईस्कूल की छात्र...