लखनऊ, अप्रैल 7 -- उप्र पासी जागृति मण्डल की ओर से रविवार को पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के राज्यारोहण स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। आशियाना के महाराजा बिजली पासी के किले पर आयोजित समारोह का आगाज महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि पासी समाज के गौरवशाली इतिहास का बखान किया। उन्होंने समाज की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिये अपने स्तर से कार्रवाई का आश्वासन दिया। समारोह में पूर्व सांसद रीना चौधरी, रिटायर आईएफएस एमपी सिंह, अधिवक्ता शिवकुमार रावत ने समाज के लोगों को एकजुट होने का आवाहन किया। समारोह में भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...