मुरादाबाद, जून 3 -- नगर में गांधी मूर्ति पर राष्ट्रीय पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत के बिलारी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर भारी तादाद में पासी समाज के लोग मौजूद रहे। बीरमपुर में पासी समाज धर्मशाला में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी का जन्म दिवस लखनऊ में मनाया जाएगा, जिसमें महासम्मेलन का आयोजन होगा। इस बीच कहा कि अनेकों जिलों से पासी समाज के लोग एकत्र हो रहे हैं। मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पासी, मंडल महामंत्री विजय कुमार राणा, जिला अध्यक्ष राजेश पासी, लाखन पासी आदि ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर लाखन पासी, पदम पासी, कपिल पासी के अलावा ब...