लखनऊ, अगस्त 25 -- धर्म की रक्षा हमने की है हम करेंगे, राष्ट्र की रक्षा हमने की है हम करेंगे ... के नारों के बीच रविवार को गांधी में 'धर्म रक्षक व राष्ट्र रक्षक कौम का महासम्मेलन आयोजित किया गया। पारखा महासंघ के बैनर तले गांधी भवन सभागार में आयोजित महासम्मेलन में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पासी कौम के राजाओं व समूची पासी जाति ने हमेशा ही हिन्दू धर्म और राष्ट्र की रक्षा की है। अनेको प्रकार से उत्पीड़ित होने के बाद भी अपने धर्म को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने का काम पासी समाज के वीरों ने किया। पासी समाज का उत्तर प्रदेश व भारत में राज रहा है। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि महाराजा लाखन पासी द्वारा लखनऊ को संरक्षित रखा गया है। महारा...