धनबाद, मई 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के पासीटांड़ निवासी पंकज कुमार के बंद आवास का ताला तोड़ कर अपराधियों ने शनिवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने घर में रखे तीन हजार रूपये नकद समेत समान लेकर चलते बने। बताया जाता है कि गृहस्वामी पंकज अपने आवास में ताला लगाकर झरिया अपने मित्र के यहां गये हुए थे। घटना की जानकारी उन्हें सुबह हुई तो उन्होंने कतरास थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कतरास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। भुक्तभोगी ने कतरास थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र में कहा है कि वे अपने आवास के मुख्य दरवाजा में ताला लगाकर शनिवार की संध्या झरिया अपने मित्र डोमन विश्वकर्मा के घर गये थे। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घर के दरवाजा में लगे ताला के टूटे होने की जा...