गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) भोंडसी में शनिवार को 783 (पुरूष-519 व महिला-264) रैकरूट सिपाहियों की पासिंग आउट परेड होगी। इस परेड की सलामी गोविंद मोहन गृह सचिव भारत सरकार लेंगे। गुरुवार को महानिरीक्षक बी. सतीश बालन ने पासिंग आउट परेड के अभ्यास कि समीक्षा करते हुए जवानो का हौसला बढाया और उन्होने कहा कि सभी रैकरूट सिपाही पूरी तरह तैयार है। प्रशिक्षण में इन रैकरूट सिपाहियों को कानून ड्रिल, कंप्यूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के सम्बंध में पूर्णतः ...