कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें जिले के छात्र-छात्राओं के हित में सरकार द्वारा जारी निर्देशों के पालन में आ रही तकनीकी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन पोर्टल पर करना अनिवार्य किया है। किंतु आधार कार्ड में त्रुटि, जन्म प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता तथा ड्रॉप आउट छात्रों को इम्पोर्ट करने में आ रही समस्या के कारण कई बच्चों का पंजीयन अब तक नहीं हो सका। इस वजह से उनका नंबर जेनरेट नहीं हो पाया है। वहीं इस वर्ष से बोर्ड परीक्षा के पंजीयन के लिए नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रभावित छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में पंजीकर...