रांची, जुलाई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। ग्रीन झारखंड की संकल्पना को साकार करने के लिए पासवा की ओर से पर्यावरण जागरुकता सप्ताह की शुरुआत रविवार को की गई। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 20 जुलाई तक 47 हजार से अधिक निजी विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा 50 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत बीते सप्ताह एक लाख पौधे लगाकर किया गया। उन्होंने छात्रों के साथ अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सेदारी की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...