रांची, जून 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) 23 जून को राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में होगा। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार दूबे ने बताया कि इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क होगा। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों से इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता और विद्यार्थियों को इस मंच तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...