पटना, जुलाई 25 -- रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि राज्य सरकार दफादार, चौकीदार एवं पासवान समाज के अधिकारों को छीनना चाह रही है। वह पूर्व के निर्धारित नियमों एवं आरक्षण खत्म कर सामान्य जाति को इस पद पर बहाल करने की साजिश रच रही है। वह पासवान एवं दलित समाज के रोजी और रोजगार को छीनने की साजिश कर रही है। वे शुक्रवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के धरना में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि इन्हें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा था। सेवानिवृत्त और सेवाकाल के दौरान असमायिक मृत्यु होने पर इनके ही परिवार एवं आश्रितों को उनके पद पर बहाल किया जाता था। हम उस नियम को फिर से लागू करने की मांग राज्य सरकार से करते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रव...