हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र हाजीपुर के पासवान चौक पर व्यवसायी दुर्गापूजा समिति की ओर से पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य रूप से व्यवसायियों की ओर आयोजित दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर आसपास के लोगों के साथ छोटे-बड़े व्यवसायी उत्साहित हैं। आयोजन को लेकर समिति सदस्यों ने बैठक के बाद भव्य पूजा का निर्णय लिया और जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। शहर के मुख्य चौराहा होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। यहां मात्र 11 वर्षों से पूजा का आयोजन हो रहा है, लेकिन इतने कम समय में ही पूजास्थल ने विशिष्ट पहचान कायम कर ली है। व्यवसायियों की यहां से गहरी आस्था जुड़ चुकी है। इस बार यहां भव्य प्रतिमा और मंडप की सजावट श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी। प्रतिमा निर्माण स्थानिय नवादा के मूर्तिकार शंकर पंडित अपने 6 सहयोगियों के साथ करने में ज...