हाजीपुर, सितम्बर 15 -- नगर के संस्कृत कॉलेज परिसर में रविवार को जिले के पासवान समाज की ओर से पासवान एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पासवान समाज के लोगों को राजनैतिक हिस्सेदारी व अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने हाजीपुर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में पासवान समाज की बहुलता रहने के बावजूद राजनीति दलों के द्वारा पासवान जाति के सदस्य को चुनाव में उपेक्षा होती आ रही है। अध्यक्षता करते हुए मनोरंजन पासवान ने महासम्मेलन के माध्यम से पासवान समाज के लोगों को अभी से अपने अधिकार के लिए चौकस रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र में पासवान जाति की लगभग 50 हजार आबादी है, फिर पासवान जाति को राजनीतिक दलों के द्वारा उपेक्षा की जा रही है। संचालन आशुतोष पासवान ने किया। संचालन करते हुए आशुतोष पासवान ने कहा कि पा...