मेरठ, दिसम्बर 25 -- लिसाड़ी गांव में क्रेडिट कार्ड लेकर आए डाकिया ने पासवर्ड बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। लिसाड़ी गांव निवासी जाहिद ने बताया कि बुधवार को क्रेडिट कार्ड बनवाया था। डाकिया कार्ड देने आया था। जाहिद का आरोप है कि डाकिया ने क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड बनाने को कहकर 20 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित के विरोध करने पर डाकिया ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पीड़ित ने डाकिया विजय के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...